Haldwani Gas Pipeline Project Stalled Residents Face Long Wait for Connections हल्द्वानी में हर घर तक लाइन से गैस पहुंचना मुश्किल, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Gas Pipeline Project Stalled Residents Face Long Wait for Connections

हल्द्वानी में हर घर तक लाइन से गैस पहुंचना मुश्किल

हल्द्वानी में चार साल बाद भी गैस पाइपलाइन का काम ठप है। नगर निगम और निर्माण कंपनी के बीच अनुबंध की शर्तों पर सहमति न बनने से गैस लाइन बिछाने का कार्य रुका हुआ है। 140 किमी क्षेत्र में लाइन बिछाई जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में हर घर तक लाइन से गैस पहुंचना मुश्किल

हल्द्वानी। शहर में चार साल बाद भी घर तक पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की कवायद परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है। इसके लिए नगर निगम और निर्माण कंपनी के बीच अनुबंध की कई शर्तों पर सहमति न बनने से एक साल से गैस लाइन बिछाने का काम ठप पड़ा है। ऐसे में घरों में लिए कनेक्शन को गैस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। निगम क्षेत्र के हर घर तक गैस पाइप लाइन पहुंचाने को 2021 में काम शुरू किया गया। इसके लिए कई वार्डों में नई सड़कों को खोदा गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

लेकिन खोदी गई सड़कों को ठीक करने के साथ विवाद की स्थिति बन गई। सुधारीकरण काम में मानकों का पालन नहीं होने से सड़कों की हालात बदहाल बनी रही। ऐसे में निगम ने लाइन बिछाने पर 2024 में रोक लगा दी। इसके बाद से अभी तक घरों तक गैस पहुंचाने की परियोजना का काम ठप पड़ा है। वहीं लाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी ने फिलहाल आगे का काम रोक दिया है। कनेक्शन के लिए जमा की है धनराशि नगर निगम क्षेत्र में अभी तक 140 किमी क्षेत्र में लाइन बिछाई जा चुकी है। इस दौरान कॉलोनियों में मौजूद घरों में कनेक्शन भी दिए हैं। इसके लिए तीन हजार तक की धनराशि जमा कराई गई है। पर अभी तक गैस नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश बना है। रिफिलिंग सेंटर को नहीं मिल रही जमीन घरों तक गैस पहुंचाने के लिए रुद्रपुर से हल्द्वानी तक लाइन अभी तक नहीं बिछाई जा सकी है। वहीं इसके विकल्प के लिए बनाए जाने वाले रिफिलिंग सेंटर के लिए भी निगम कंपनी को जमीन नहीं दे सका है। जिससे लोगों को गैस मिलना मुश्किल बना है। खुदी सड़कों में कंपनी ने नहीं बिछाई लाइन निगम ने पेयजल और सीवरेज के लिए वार्ड में खोदी गई सड़कों में लाइन बिछाने का विकल्प कंपनी को दिया। इसके बाद भी कंपनी ने लाइन नहीं बिछाई। वहीं निगम ने गैस लाइन के लिए ठीक सड़क को खोदने पर रोक लगा दी है। ऐसे में परियोजना के आगे बढ़ने की संभावना नजर नहीं आ रही है। कोट - गैस पाइप लाइन के लिए सड़क खोदने पर रोक लगाई गई है। जहां पहले से लाइन बिछी है, वहां काम पूरा करने को कंपनी से कहा गया है। - ऋचा सिंह, नगर आयुक्त हल्द्वानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।