जजी के बाहर से निगम ने हटायी ठेलियां
हल्द्वानी नगर निगम ने नैनीताल रोड पर जजी के पास ठेलियों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने दो ठेलियों को जब्त किया और कई ठेली संचालक मौके से भाग गए। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण...

हल्द्वानी। नगर निगम ने नैनीताल रोड पर जजी के पास ठेली लगाने पर शनिवार को कार्रवाई की। दोपहर में निगम की टीम ने जजी के पास लगी दो ठेलियों को जब्त कर लिया। निगम ने ठेलियों को जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली के वहीं कार्रवाई देखकर कुछ ठेली संचालक मौके से तत्काल निकल गए। वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शनिवार को बेलेजली लॉज में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही रोड पर किए गए कच्चे अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान पक्के अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान लोनिवि के सहायक अभियंता अनिल कनौजिया, नगर निगम के लेखाधिकारी गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।