Nainital Road Parking Contract Awarded for 43 40 Lakhs with Reduced Fees ठंडी सड़क स्थित पार्किंग का ठेका 43.40 लाख में छूटा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Road Parking Contract Awarded for 43 40 Lakhs with Reduced Fees

ठंडी सड़क स्थित पार्किंग का ठेका 43.40 लाख में छूटा

पार्किंग ठेका: - प्रीति डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम हुआ ठंडी सड़क की पार्किंग का ठेका -

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 18 March 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
ठंडी सड़क स्थित पार्किंग का ठेका 43.40 लाख में छूटा

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क की पार्किंग का ठेका 43.40 लाख रुपये में छूटा है। यह ठेका प्रीति डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया गया है। जिला विकास प्राधिकरण की यह पार्किंग 1 अप्रैल से ठेकेदार के अधीन होगी। नई व्यवस्था के तहत वाहनों की पार्किंग दरों में भी कमी की गई है। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव वीएन शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क पर प्राधिकरण की पार्किंग का ठेका नहीं हो पा रहा था। पार्किंग को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत संचालित किया जा रहा था। इस बार प्राधिकरण ने पार्किंग के लिए टेंडर जारी किया था। सिर्फ एक ठेकेदार ही ठेके के लिए पहुंचा। न्यूनतम बेस प्राइज पर ठेके को 43.40 लाख में प्रीति डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए ठेके में वाहनों का पार्किंग शुल्क भी कम किया गया है। अब ठंडी सड़क पर चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 2 घंटे का किराया 20 रुपये देने होंगे। जबकि दोपहिया वाहन को 8 घंटे तक पार्क करने के लिए 25 रुपये देने होंगे।

स्थानीय लोगों को दिए जाएंगे पास

जिला विकास प्राधिकरण के सचिव वीएन शुक्ला ने बताया कि ठंडी सड़क में आसपास के कारोबारी और निवासी यदि चाहें तो उन्हें वार्षिक आधार पर पास दिए जाएंगे। क्षेत्र के लोगों को न्यूनतम दरों पर पास जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए लोगों को आगे आना होगा। क्षेत्र के लोगों की सहमति के आधार पर ही पार्किंग में वाहनों के पास की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।