एसएसबी गुरिल्लाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
एसएसबी गुरिल्लाओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। सोमवार को एसएसबी गुरिल्लाओं ने...

एसएसबी गुरिल्लाओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है।
सोमवार को एसएसबी गुरिल्लाओं ने रामलीला मैदान सदर में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कहा कि मांगों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसमें 9 सितंबर 2018 को कोर्ट ने एसएसबी गुरिल्लाओं के पक्ष में आदेश दिए थे। इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सुरेंद्र ने कहा कि मामले में गृहमंत्री से वार्ता की जाएगी। समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में उमा पांडेय, जानकी देवी, गोदावरी, कमला देवी, मोहनी उपाध्याय, गंगा सिंह, संजय राम, प्रेम सिंह, जगदीश सिंह, नाघू सिंह, प्रेम राम, संतोष राम, धर्म सिंह, गिरधर सिंह भंडारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
ये हैं मांगे-
-18 से 45 साल तक के एसएसबी गुरिल्लाओं को स्थाई नौकरी
-45 साल से अधिक वाले एसएसबी गुरिल्लाओं को पेंशन
-एसएसबी गुरिल्लाओं के मृतक आश्रितों को नौकरी या पेंशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।