घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित मिले
हरिद्वार में हुए एक धमाके की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित हैं। हालांकि, सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर जब्त कर लिया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 9 April 2025 04:37 PM
हरिद्वार। प्रारंभिक जांच में घर में रखे सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित मिले हैं। साथ ही फ्रिज और एसी सही पाया गया। पुलिस ने मकान मेल लगे कैमरे और डीवीआर कब्जे में ले लिया है। पता चला कि सिलेंडर के कारण ही हादसा हुआ है, क्योंकि सिलेंडर से गैस निकल रही थी। संदिग्ध परिस्थिति में हुए इस धमाके ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इधर प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है और जल्द ही धमाके के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।