मेजर और उनकी पत्नी पर पड़ोसियों ने हमला किया
हरिद्वार के सुमननगर कॉलोनी में एक मेजर और उनकी पत्नी पर पड़ोसियों ने हमला किया। मेजर घायल हुए हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि झगड़े के कारण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा...

हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र की सुमननगर कॉलोनी में एक मेजर और उनकी पत्नी पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। जिससे मेजर भी घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक, सुमननगर गली नंबर पांच निवासी निधि सौरभ कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति मेजर सौरभ कुमार सेना में अधिकारी हैं और गांधीनगर में तैनात हैं। इन दिनों वे छुट्टी पर आए हुए हैं। आरोप लगाया कि ग्रीन वैली फेज-आठ में रहने वाली महिलाओं का अक्सर झगड़ा होता रहता है। जिस कारण पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
निधि ने बताया कि उन्होंने जब महिलाओं को समझाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।