मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ मार्च निकाला
हरिद्वार में मुस्लिम समाज ने पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के खिलाफ मार्च निकाला। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से...

हरिद्वार। पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी के साथ मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान के खिलाफ मार्च निकाला। इस दौरान समाज ने पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी दी। नईम कुरेशी ने कहा कि सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियों पर सख्त कार्यवाही करे। निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों ने गोली बरसाई, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। मौलाना आरिफ ने कहा कि जो भी दोषी हैं उनकी पहचान कर मार गिराया जाए। इस अवसर पर इरफान, युनुस अहमद, कारी शाहज़ेब, सलीम कुरैशी, अलीम कुरैशी, तामील कुरैशी, अरशद कुरैशी, शाहदाब, सैयद अंसारी, फहीम कुरैशी, लखन कुरैशी, आरिफ कुरैशी, रशीद अली, समीर प्रधान, राशिद अली, असलम, सोनू आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।