हरिद्वार के सभी बूथों पर होगा पौधारोपण
- डीएम ने ली पौधारोपण को लेकर बैठक आयोजन किया जाएगा। इधर पौधारोपण की तैयारियों को लेकर मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी ने बैठक कर निर्देश जारी किए। जिला

डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 5 जून से 20 जुलाई तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बैठक कर इसकी तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए। कहा कि कार्यक्रम से सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए तथा पौधा लगाने वाले व्यक्तियों को समय समय पर पौधे की देखरेख हेतु भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधरोपण की निगरानी हेतु ज्योटैग फोटो उपलब्ध कराई जाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेक्टर और जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात करने किए जाए। उन्होंने रोस्टर के अनुसार विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।