Teacher Empowerment Camp at Gayatri Tirth Shantikunj Celebrates Bhagwati Devi Sharma s Centennial शांतिकुंज में शिक्षक गरिमा शिविर का शुभारंभ, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTeacher Empowerment Camp at Gayatri Tirth Shantikunj Celebrates Bhagwati Devi Sharma s Centennial

शांतिकुंज में शिक्षक गरिमा शिविर का शुभारंभ

गायत्री परिवार की संस्थापिका भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी के अवसर पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षकों को जीवन मूल्यों और भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 17 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
शांतिकुंज में शिक्षक गरिमा शिविर का शुभारंभ

गायत्री परिवार की संस्थापिका भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी एवं सिद्ध अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष (2026) के अंतर्गत गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में दो दिवसीय शिक्षक गरिमा शिविर शुरू हुआ शिविर का शुभारंभ देवसंस्कृति विवि के कुलपति शरद पारधी ने दीप जलाकर किया। शिविर में महाराष्ट्र प्रांत के सौ से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं और गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए केवल शैक्षणिक ज्ञान पर्याप्त नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों से युक्त विद्या भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों के कंधों पर ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वही बच्चों के भविष्य को आकार देते हैं।

सुधीर श्रीपाद ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संबंध में जानकारी दी। शिविर समन्वयक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देशभर के लाखों विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जैसे माध्यमों से विद्यार्थियों को सनातन ज्ञान से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है। यह शिक्षकों की संस्कृतिक भूमिका को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।