प्रमोद गिरि बने अध्यक्ष, महावीर नेगी महामंत्री
हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला ईकाई हरिद्वार की विवेक विहार स्थित जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह की अध्य

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन जिला ईकाई हरिद्वार की विवेक विहार स्थित जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री आवेश अंसारी के संचालन में रविवार को बैठक सम्पन्न हुई। वार्षिक चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर प्रमोद गिरि, महामंत्री महावीर नेगी एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक के पश्चात जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार ईकाई के वरिष्ठ मार्गदर्शक अश्वनी अरोड़ा, मुदित अग्रवाल,डॉ. विशाल गर्ग, रुपेश वालिया, पंकज कौशिक, विकास चौहान, आनंद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद गिरि महामंत्री महावीर नेगी, एवं कोषाध्यक्ष रितेश तिवारी को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।