देश विरोधी स्टेटस लगाने वाला युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान के समर्थन में किया था पोस्ट
हरिद्वार, संवाददाता। देश विरोधी स्टेटस लगाने वाला युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान के समर्थन में किया था पोस्टदेश विरोधी स्टेटस लगाने वाला युवक गिरफ्तार, पाकि

पथरी थाना पुलिस ने सोमवार को युवक वसीम को पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में वीडियो स्टेटस लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके कुछ घंटों के भीतर ही उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से स्टेटस लगाने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के मुताबिक शनिवार देररात बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने थाना पथरी में शिकायत दी कि एक्कड़ कला निवासी वसीम ने कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो स्टेटस पोस्ट किया है।
बताया कि इसमें पाकिस्तान का समर्थन और भारत का विरोध किया गया है। वीडियो को लेकर क्षेत्र में रोष फैल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।