Bazpur Team Seals Illegal Shops for Lack of Building Plans बाजपुर में विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन दुकानों को किया सील,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBazpur Team Seals Illegal Shops for Lack of Building Plans

बाजपुर में विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन दुकानों को किया सील,

बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को सील कर दिया। अधिकारियों द्व

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 30 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में विकास प्राधिकरण की टीम ने तीन दुकानों को किया सील,

बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप बनाई जा रहीं तीन दुकानों को सील कर दिया। क्षेत्र में तेजी से अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराये भवन और दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मिल रही थी। बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता उत्कर्ष पांडे और अवर अभियंता हिमांशु पंत ने टीम के साथ बेरिया रोड स्थित रविंद्र बेदी की दो दुकानों और मुंडिया पिस्तौर स्थित अजीम शेख की 1 दुकान को सील कर दिया। सहायक अभियंता ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको लेकर पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन नोटिस जारी होने के बाद भी दुकान स्वामियों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उन्होंने लोगों से जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करने के बाद ही निर्माण कार्य करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।