बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की टक्कर
शनिवार को नैनीताल रोड पर एक कार ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि कार में सवार लोग

बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को नैनीताल रोड पर एक कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई। ग्राम नमूना निवासी जगसीर सिंह अपने परिजनों के साथ शनिवार सुबह तड़के विवाह समारोह के लिये अपनी कार से पंजाब जा रहा था कि नैनीताल रोड पर डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जगसीर सिंह ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में सवार जगसीर सिंह और उसके परिजन बाल बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जगसीर सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर चालक ने अचानक से सड़क पर ब्रेक लगा दिये तथा सड़क पर मटर का पानी पड़ा था जिससे उसकी कार स्लिप होकर ट्रॉली से टकरा गई। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।