Enrollment Festival for New Academic Session Begins in Jaspur स्कूलों में आज से चलेगा प्रवेशोत्सव,विधायक, सांसद होंगे अतिथि, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsEnrollment Festival for New Academic Session Begins in Jaspur

स्कूलों में आज से चलेगा प्रवेशोत्सव,विधायक, सांसद होंगे अतिथि

जसपुर में नए शैक्षिक सत्र के तहत सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। शिक्षक बच्चों के नामांकन के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षा महानिदेशक ने सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 20 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में आज से चलेगा प्रवेशोत्सव,विधायक, सांसद होंगे अतिथि

जसपुर, संवाददाता। नये शैक्षिक सत्र के पंचांग के तहत इस बार सोमवार को प्रवेशोत्सव मनेगा। शिक्षक घर घर जाकर नामांकन कराने वाले बच्चों को खोजने में लगे हैं। महानिदेशक ने इस बाबत राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। विद्यालयों में एक अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षक अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर उनके अभिभावकों को स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने को कह रहे हैं। साथ ही राजकीय विद्यालयों में प्रवेश को लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाने तथा नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का उनके अभिभावकों के समक्ष स्वागत करने को कहा है। साथ ही सोमवार को विधायक, सांसद एवं जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में बुलाने को कहा है। प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी ने बताया कि महानिदेशक के आदेशों पर सोमवार को किसी एक विद्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम कर प्रवेशोत्सव दिवस मनाया जाएगा। बताया कि इस दौरान शिक्षकों से बच्चों की नामांकन सूची तलब की जाएगी। साथ ही ड्राप आउट बच्चों पर फोकस करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।