Freshers Party Organized for D Pharma First Year Students at Global Institute of Pharmaceutical Education फ्रेशर पार्टी में निमिष मिस्टर, शिफा बनीं मिस फ्रेशर, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFreshers Party Organized for D Pharma First Year Students at Global Institute of Pharmaceutical Education

फ्रेशर पार्टी में निमिष मिस्टर, शिफा बनीं मिस फ्रेशर

ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया ने पार्टी के महत्व पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 13 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on
फ्रेशर पार्टी में निमिष मिस्टर, शिफा बनीं मिस फ्रेशर

ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों को फ्रेशर पार्टी के महत्व के बारे में बताया गया। गुरुवार को ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया और बी फार्मा, डी फार्मा के विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर नंदी एवं अरुण कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया ने छात्रों को फ्रेशर पार्टी के आयोजन का महत्व बताया। डॉ. शिशिर नंदी ने छात्रों के स्वागत किया। द्वितीय एवं प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डी. फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र निमिष यादव को मिस्टर फ्रेशर एवं शिफा नाज को मिस फ्रेशर एवं मिस्टर स्मार्ट शुभम और मिस प्रीटी अक्शा कस्सार सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान मुनीर आलम, स्वाति टम्टा, अंजलि नेगी, विनीता पाण्डे, भावना बिष्ट, शहजाद, दिव्यांशु, कविता जोशी, फ़िज़ा, आदिल, राजा बाबु, सरफ़राज़ अहमद, कुलदीप सिंह, संध्या धारकीया, राहुल कुमार, भावना चौहान, मनु, पुनीत जोशी, फरीद अहमद, साकिब, हेमलता, वक़ार समेत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।