Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsRetired EO Faheem Khan Appointed as Member of State Haj Committee
जसपुर के ईओ रहे फईम खां बने हज कमेटी के सदस्य
जसपुर। नगर पालिका के ईओ रहे सेवानिवृत फईम खां को राज्य हज समिति का सदस्य बनाया गया है। राज्य हज समिति के सचिव धीराज गब्र्याल द्वारा जारी पत्र में पांच
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 15 May 2025 04:35 PM

जसपुर। नगर पालिका के सेवानिवृत ईओ फईम खां को राज्य हज समिति का सदस्य बनाया गया है। राज्य हज समिति के सचिव धीराज गब्र्याल द्वारा जारी पत्र में फईम खां को सदस्य मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि वह समिति एवं मुस्लिमों के हित में कार्य करेंगे। उनके सदस्य बनने पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, ईओ नजर अली, शाहिद अली, हाजी आसिफ, मोनू, रवि कुमार आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।