आजाद हिंद फौज दिवस मनाया
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर सोमवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज दिवस मनाया गया। इस अ

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर सोमवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने आजाद हिंद फौज के वीरों को नमन किया। परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल ने कहा कि आज ही के दिन सन 1944 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सेना ने पूर्वोत्तर स्थित मणिपुर के मोइरांग राज्य में आजादी का पहला बिगुल बजाते हुए अंग्रेजों को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। इसलिए इस दिन को देशवासी आजाद हिंद फौज दिवस के रूप में मनाते हैं। कहा कि देश की आजादी बड़े बलिदानों के बाद मिली है। देशवासियों को हमेशा अपने वीर शहीदों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए। मोइरांग में अंग्रेजी सेना को भगाकर आजादी का प्रतीक तिरंगा लहराने के बाद से यह आंदोलन देश के अन्य भागों में भी फैल गया था, परिणामस्वरूप 1947 में अंग्रेजों को भारत को आजाद करना पड़ा। इस दौरान आजाद हिंद फौज का अंग रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मुरली सिंह की पुत्रवधु माया देवी को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह, हरीश चंद्र ,चंद्रमोहन, अनिल डबराल और अनिल डबराल सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।