Mohammad Aamir arrested for making objectionable comments on Almora accident in which 36 people died 36 मौतों वाले अल्मोड़ा हादसे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला मोहम्मद आमिर गिरफ्तार, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Mohammad Aamir arrested for making objectionable comments on Almora accident in which 36 people died

36 मौतों वाले अल्मोड़ा हादसे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला मोहम्मद आमिर गिरफ्तार

  • आमिर ने बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। वायरल पोस्ट का एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैंण को दिए थे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, पौड़ी, लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on
36 मौतों वाले अल्मोड़ा हादसे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला मोहम्मद आमिर गिरफ्तार

अल्मोड़ा बस हादसे पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया है। रामनगर निवासी मोहम्मद आमिर ने बस हादसे पर सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी गई थी।

सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज लोगों ने पौड़ी जिले के थाना धूमाकोट में इस मामले पर शिकायत भी दर्ज कराई। लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर टैग करते हुए आमिर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

आमिर ने बस हादसे पर आपत्तिजनक फोटो और एक गाने को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। वायरल पोस्ट का एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैंण को दिए थे।

पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थलीसैंण पुलिस ने मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि मोहम्मद आमिर नाम से चल रही फेसबुक आईडी से यह मैसेज पोस्ट किया गया है।

इस पोस्ट के सोशल साइड पर वायरल होने से कई यूजर्स ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। पुलिस के मुताबिक ऐसी पोस्टों से समाज में महौल के बिगड़ने की पूरी आशंका थी। जांच के बाद थाना थलीसैंण पुलिस ने आरोपी 50 वर्षीय मो. आमिर निवासी कोटद्वार रोड रामनगर नैनीताल, हाल निवासी नौगांव, स्यूंसी थलीसैंण के खिलाफ सोमवार को ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

आरोपी की मंगलवार को गिरफ्तारी कर लिया गया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि एक ओर इस हृदयविदारक हादसे से बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं, जबकि कुछ लोग ऐसी पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे शरारती तत्वों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बस हाउसे में 36 की मौत, 27 हुए घायल

पौड़ी से चलकर नैनीताल जिले रामनगर जा रही एक बस अल्मोड़ा जिले में सोमवार को गहरी खाई में गिर गई थी। बस में हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी,जबकि 27 यात्री घायल हो गए थे। हादसे की भयावह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस हादसे में 28 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि आठ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

मृतकों में महिलाएं-बच्चे भी शामिल

बस में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 36 मृतकों में से 23 पुरुष थे, जबकि 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल की ओर दौड़ लगाई थी। लाशों के ढेर में रोते-बिलखते परिजन अपने रिश्तेदारों को ढूंढ रहे थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी किए थे। जांच का जिम्मा कुमाऊं मजिस्ट्रेट दीपक रावत को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।