करंट से झुलसे कर्मी को विभाग ने नहीं दी मदद
चॉफी क्षेत्र में बुधवार शाम लाइनों की मरम्मत और पेड़ों की लॉपिंग के दौरान करंट लगने से झुलसे ठेका कर्मी को अभी तक बिजली विभाग की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। हालांकि विभाग ने गुरुवार को...

चॉफी क्षेत्र में बुधवार शाम लाइनों की मरम्मत और पेड़ों की लॉपिंग के दौरान करंट लगने से झुलसे ठेका कर्मी को अभी तक बिजली विभाग की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। हालांकि विभाग ने गुरुवार को विद्युत सुरक्षा निदेशालय को घटना की जांच के लिए पत्र लिख दिया है। साथ ही थाने में भी घटना की जानकारी दी गई है।विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि ऐसे मामलों में निदेशालय स्तर से घटना की जांच के लिए टीम भेजी जाती है। उसके बाद ही आर्थिक सहायता तय होती है। घटना की सूचना थाने में भी दी जा चुकी है। इधर घायल ठेका लाइनमैन रमेश चन्द्र सम्मल का हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। बुधवार को हैड़ाखान निवासी रमेश चंद्र सम्मल विभाग की लापरवाही के कारण लाइन में बिजली चला देने से करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भट्ट ने घायल लाइनमैन को आर्थित मदद देने तथा लाइन में बिजली चलाने वाले दोषी बिजली कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।