सड़क किनारे पार्क वाहनों पर लगाई लोहे की चेन
नैनीताल में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के टायरों में जैमर के साथ लोहे की चेन लगानी शुरू कर दी है। इससे वाहन मालिकों को अपने वाहनों को छुड़वाने के लिए...

नैनीताल। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए वाहनों के टायरों में जैमर के साथ लोहे की चेन लगानी शुरू कर दी है, ताकि वाहन स्वामी जैमर तोड़कर वाहन न हटा सकें। शनिवार को पुलिस ने तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े वाहनों के टायरों में जैमर के साथ लोहे की चेन लगाई गई। इसके चलते वाहन मालिकों को वाहन छुड़वाने के लिए थाने और कोतवाली के चक्कर काटने पड़े। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि कई बार मुनादी कराने और लगातार कार्रवाई के बावजूद लोग सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।