पतलोट छात्रसंघ ने कॉलेज को दी दस हजार की पुस्तकें
ओखलकांडा के राजकीय महाविद्यालय पटलोट के छात्रसंघ ने अनूठी पहल की है। छात्रसंघ ने आपस में धनराशि एकत्र कर डिग्री कालेज के पुस्तकालय के लिए दस हजार रुपये की पुस्तकें दान दी हैं। जिसमें समाजशास्त्र,...
ओखलकांडा के राजकीय महाविद्यालय पटलोट के छात्रसंघ ने अनूठी पहल की है। छात्रसंघ ने आपस में धनराशि एकत्र कर डिग्री कालेज के पुस्तकालय के लिए दस हजार रुपये की पुस्तकें दान दी हैं। जिसमें समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास और अर्थशास्त्र की लगभग 50 पुस्तकें शामिल हैं। इन पुस्तकों को छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य डॉ. एमसी पांडे को सौंपा। प्राचार्य डॉ. पांडे ने छात्रसंघ पदाधिकारियों की पहल की सराहना की है। छात्रसंघ अध्यक्ष कमल पनेरू ने बताया कि डिग्री कालेज के पुस्तकालय में पुस्तकों का अभाव था। इसके लिए शासन से बजट भी नहीं मिल रहा था। ऐसी स्थिति में छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए छात्रसंघ ने यह पहल की है। उन्होंने बताया कि आपस में धनराशि एकत्र कर पुस्तकालय के लिए पुस्तकें प्राचार्य को सौंप दी गई हैं। इस मौके पर छात्रसंघ उपाद्यक्ष जगदीश महतोलिया, सचिव दीक्षा मटियाली, उप सचिव पूरन चंद्र भट्ट समेत डा़ सर्वजीत सिंह, डा़ साधना त्रिपाठी, डा़ सीमा अवस्थी, दीक्षा त्रिपाठी, तेज गिरी गोस्वामी, हेम जोशी, हेम चंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।