भीमताल में पिता को मुखग्नि देने नहीं पहुंच सका बेटा
लॉक डाउन के चलते जयपुर में फंसा बेटा पिता को मुखाग्नि देने भीमताल के थपलिया-महरागांव नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते छोटे बेटे ने चिता में मुखाग्नि दी। यहां थपलिया-महरागांव के पूर्व प्रधान विशन दण्त...

लॉक डाउन के चलते जयपुर में फंसा बेटा पिता को मुखाग्नि देने भीमताल के थपलिया-महरागांव नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते छोटे बेटे ने चिता में मुखाग्नि दी। यहां थपलिया-महरागांव के पूर्व प्रधान विशन दण्त बृजवासी का रविवार को निधन हो गया। उनके बड़ा बेटा तारादण्त बृजवासी जयपुर में निजी कम्पनी में तैनात है। पिता के निधन की सूचना मिलने के बावजूद वह लॉक डाउन के चलते घर नहीं आ सका। उनके छोटे बेटे नंद किशोर ने चित्रशिला घाट में पिता की चिता को अग्नि दी। उनके निधन पर गांव के पूर्व प्रधान एवं सभासद ललित महरा, पूर्व प्रधान विशन सिंह पोखरिया, नौल के पूर्व प्रधान राहुल जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बृजवासी, पूरन बृजवासी, हंसी बृजवासी, दुर्गादण्त पलड़िया, मुकुंद बृजवासी, रवीन्द्र कर्नाटक, हेम भगत आदि ने निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगत आण्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।