Uncontrolled Dumper Overturns Near Bhowali Fruit Market Driver Escapes Unharmed निर्माण सामग्री से भरा ट्रक भवाली फल मंडी के पास पलटा, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsUncontrolled Dumper Overturns Near Bhowali Fruit Market Driver Escapes Unharmed

निर्माण सामग्री से भरा ट्रक भवाली फल मंडी के पास पलटा

हल्द्वानी से भवाली निर्माण सामग्री लेकर आ रहा डंपर बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर भवाली फल मंडी के पास सड़क पर पलट गया। चालक दीपक कुमार ने कूदकर अपनी जान बचाई। ब्रेक फेल होने के कारण डंपर पलट गया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 28 Aug 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on
निर्माण सामग्री से भरा ट्रक भवाली फल मंडी के पास पलटा

भवाली, संवाददाता। हल्द्वानी से भवाली निर्माण सामग्री लेकर आ रहा डंपर बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर भवाली फल मंडी के पास सड़क पर पलट गया। डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

चालक दीपक कुमार (19) निवासी आंवला चौकी गेट, हल्द्वानी बुधवार सुबह हल्द्वानी से सीमेंट और सरिया लेकर भवाली के टमट्यूड़ा की तरफ जा रहा था। भवाली बाजा के पास फल मंडी की खड़ी चढ़ाई में डंपर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गया। सुबह के समय भीड़ भाड़ कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। निवर्तमान सभासद इदरीश खान, किशन अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी पिकअप दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत यहां हो चुकी है। खड़ी चढ़ाई पर काफी हादसे पहले हुए हैं। कहा कि सीसी मार्ग के किनारे नगर पालिका से मजबूत रेलिंग लगाने की मांग पूर्व में भी की गई थी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए। कहा कि उक्त स्थान पर सड़क का चौड़ीकरण भी होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।