सीएमओ से भवाली के लिए 108 एंबुलेंस मांगी
भवाली में शनिवार की रात स्कूटी दुर्घटना के घायलों को समय पर एंबुलेंस न मिलने पर युवाओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और सीएमओ को ज्ञापन भेजकर भवाली की 108 एंबुलेंस के...

नैनीताल। भवाली में बीते शनिवार की रात को हुई स्कूटी दुर्घटना के घायलों को समय पर एंबुलेंस न मिल पाने पर युवाओं ने नाराजगी जताई है। युवाओं ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सीएमओ को ज्ञापन भेजकर भवाली की 108 एंबुलेंस के संचालन के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। युवाओ ने कहा कि भवाली को वर्षों पहले मिली 108 एम्बुलेंस शहर से गायब है। ये एंबुलेंस करीब तीन हजार किमी चल चुकी है। लेकिन उसका इस्तेमाल भवाली शहर वासियों की सुविधाओं के लिए नहीं किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। युवाओं ने सीएमओ दूरभाष पर वार्ता कर 108 को पुनः भवाली में संचालित करने की मांग की। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भवाली के लिए एंबुलेंस शुरू की जाएगी। यहां नरेश पांडेय, पवन रावत, आयुष कुमार, राहुल रावत, प्रदीप आर्या, तरुण, संदीप, प्रेम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।