प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याएं हल नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
पौड़ी। प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित जिलाकार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित जिलाकार्यकारिणी के पदाधिका

प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित जिलाकार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बुधवार को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाकात की। इस मौके पर संघ ने जल्द शिक्षकों की समस्याएं हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को एडी माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराड़ी से मुलाकात करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगराण ने कहा कि गढ़वाल मंडल में प्राथमिक शिक्षकों की एलटी की 30 फीसदी पदोन्नति सूची पिछले लंबे समय से जारी नहीं की गई है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने जल्द ही पदोन्नति सूची जारी करने, शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के आदेश तत्काल जारी करने व सत्रांत लाभ के लेने वाले शिक्षकों की सूची भी जल्द जारी करने की मांग रखी। एडी ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शिक्षकों की सभी समस्याएं हल कर दी जाएंगी। वहीं, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल से मुलाकात के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने पदोन्नति, चयन/प्रोन्नत वेतनमान सूची जारी नहीं होने कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण, स्थानांतरण के लिए पात्र शिक्षकों की सूची जल्दी जारी करने की मांग भी उठाई गई। संघ ने चेतावनी दी कि जल्द ही शिक्षकों की समस्याएं हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री मनीष सिंह राणा, कोषाध्यक्ष बिपुल भंडारी, राजेंद्र कुमार, अनूप काला, आनंद मंमगाई, देवेंद्र डोभाल, पंकज रावत, महेंद्र सिंह रावत, बृजेश सुंडली, विक्रम रावत, प्रदीप मेहरा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।