Local Outrage Over Transfer of Dr Rajan Mishra from Qwiti Government Hospital क्वीटी से बिना प्रतिस्थानी के न हो चिकित्सक का स्थानांतरण, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsLocal Outrage Over Transfer of Dr Rajan Mishra from Qwiti Government Hospital

क्वीटी से बिना प्रतिस्थानी के न हो चिकित्सक का स्थानांतरण

तल्ला जोहार क्षेत्र के क्वीटी राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में डॉ. राजन मिश्रा के स्थानांतरण पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन देकर चिकित्सक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 26 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
क्वीटी से बिना प्रतिस्थानी के न हो चिकित्सक का स्थानांतरण

तल्ला जोहार क्षेत्र में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय क्वीटी में तैनात डॉ. राजन मिश्रा के स्थानांतरण पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन देकर बिना प्रतिस्थानी के चिकित्सक को स्थानांतरित न करने की मांग की। बुधवार को सामाजिक सरोकारों से जुडे भगत बाछमी के नेतृत्व में क्वीटी के ग्रामीणों ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के ऐंचोली स्थित आवास पहुंचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तल्ला जोहार क्षेत्र के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय क्वीटी में तैनात चिकित्सक का बीते दिनों स्थानांतरण किया गया है। क्वीटी अस्पताल में समकोट, गिनी, गिरगांव, भुर्तिंग, मगर, दाफा, डोर, रुईसपाटा, बमनगांव, बेडूमहर, सैणराथी, किमखेत, सैमली, क्वीटी, देकुना सहित अन्य गांवों की हजारों की आबादी निर्भर है। थल-मुनस्यारी मार्ग में वाहन दुर्घटना होने की दशा में आकस्मिक उपचार के लिए भी लोगों को क्वीटी अस्पताल लाया जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिना प्रतिस्थानी चिकित्सक का स्थानांतरण किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं इस मामले में पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने स्वास्थ सचिव से फोन पर वार्ता कर इस संबध में कार्रवाई के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।