महाविद्यालय में हुई समीक्षा बैठक
बेरीनाग के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागीय गतिविधियों, शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यार्थियों की...

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त विभागों के कार्यों की विवेचना हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य पाण्डेय ने समस्त विभागों के प्राध्यापकों से पूरे सत्र की विभागीय गतिविधियों,शैक्षणिक गतिविधियां जैसे विद्यार्थियों की उपस्थिति, लेसन प्लान, पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानकारी ली एवं इसे अगले सत्र से बेहतर बनाने की सलाह दी। बैठक में प्राचार्य ने सभी शिक्षको व कर्मचारियों को प्रारंभ हो रही सेमेस्टर परीक्षा में शुचिता को बनाये रखने एवं परीक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी मौजूद रहे।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।