डीडीहाट में तेजी से हो रहे हैं विकास काम
पिथौरागढ़ के खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट ने कहा कि सरकार डीडीहाट विधानसभा और पूरे जनपद के विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है। सीएम पुष्कर धामी ने तीन वर्षों में क्षेत्र में विकास के कई...

पिथौरागढ़। खेल परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट बजरंगी ने कहा है कि सरकार डीडीहाट विधान सभा के साथ पूरे जनपद के विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि तीन साल के कार्यकाल में सीएम पुष्कर धामी ने डीडीहाट विधान सभा के साथ सीमांत जनपद को विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान की है। पर्यटन के क्षेत्र में रिकार्ड काम किया गया है । 23 मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है, साथ ही 5 मोटर मार्गों के उच्चीकरण व हाटमिक्स करने का भी काम किया गया है। सात शिलिंग थल मुनस्यारी मोटर मार्ग भी इसमें शामिल है। इसी विधान सभा के बुंगाछीना में मिनी स्टेडियम निर्माण का शासनादेश जारी किया गया है। कहा कि हेली सेवा से पिथौरागढ़ को दिल्ली, देहरादून से जोड़ा गया है। उड़ान योजना के तहत कई गंभीर बीमारों को इससे उपचार के समय मदद मिल रही है। बिष्ट ने कहा है कि सीएम इसी जनपद के रहने वाले हैं, इसलिए वे तत्परता से यहां के विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे जनभावनाओं के अनुरुप विकास की योजनाएं तैयार कर सीएम से उन्हें स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।