Premonsoon rain Uttarakhand brought down mercury by 10 degrees weather forecast for Haldwani Dehradun 26 May उत्तराखंड में प्री-मॉननसून बारिश से पारा 10 डिग्री तक गिरा, हल्द्वानी-देहरादून में 26 मई से यह मौसम का पूर्वानुमान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Premonsoon rain Uttarakhand brought down mercury by 10 degrees weather forecast for Haldwani Dehradun 26 May

उत्तराखंड में प्री-मॉननसून बारिश से पारा 10 डिग्री तक गिरा, हल्द्वानी-देहरादून में 26 मई से यह मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में कई जिलों में दो से दस एमएम तक बारिश दर्ज की गई। प्रदेशभर में 31 मई तक बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश के तेज दौर हो सकते हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में प्री-मॉननसून बारिश से पारा 10 डिग्री तक गिरा, हल्द्वानी-देहरादून में 26 मई से यह मौसम का पूर्वानुमान

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में प्री-मॉनसून बरसात के बाद कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। उत्तराखंड में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक शनिवार रात और रविवार को प्री-मानसून की बारिश हुई।

पहाड़ों में हल्की से मध्यम और मैदानों में हल्की बारिश से तापमान सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि ये प्री-मानसून बारिश हो रही है। प्रदेश में कई जिलों में दो से दस एमएम तक बारिश दर्ज की गई। प्रदेशभर में 31 मई तक बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश के तेज दौर हो सकते हैं।

इसीलिए पहाड़ों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दून में तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम 27.8, पंतनगर में पांच डिग्री सेल्सियस कम 31.6, मुक्तेश्वर में आठ डिग्री सेल्सियस कम 16.7 और टिहरी में दस डिग्री सेल्सियस कम 17.5 डिग्री रहा।

नैनीताल में सुबह की बारिश के बाद खिली धूप, मौसम सामान्य

नैनीताल में सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद मौसम ने करवट ली और धूप निकल आई। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिससे धूप-छांव का सिलसिला जारी है।पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 11.25 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह के समय हुई बारिश के कारण वातावरण में हल्की ठंडक महसूस की गई।

लेकिन देहरादून में धूप निकलने से दिन में मौसम सामान्य बना रहा। जिला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देहरादून में आठ डिग्री तक गिरा पारा

देहरादून में शनिवार रात को कई जगह जोरदार बारिश हुई। रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। दून में पिछले 24 घंटे में तापमान साढ़े आठ डिग्री तक गिरा। शनिवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री था जो 27.8 डिग्री दर्ज किया गया।

टनकपुर की लधिया नदी में दो लोग बहे, एक लापता

टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर चूका में पुल निर्माण में लगे दो मजदूर बह गये। एक मजदूर तो किसी तरह हाथपांव मार कर किनारे लग गया, लेकिन दूसरा नदी में बह गया। सूचना पर पुलिस और एसएसबी के जवान श्रमिक की तलाश में जुटे हुए हैं। टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर बन रहे चुका पुल के निर्माण में लगे दो श्रमिक रविवार दोपहर खाना खाने के लिए अपने टीन शेड में जा रहे थे।

बारिश से मौसम हुआ सुहावना, दो डिग्री लुढ़का पारा

हरिद्वार में रविवार तड़के शुरू हुई बारिश के बाद दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान बादल छाए रहने के कारण धूप की चमक फीकी रही। इस कारण सुबह से शाम तक लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। साथ ही हवा में हल्की ठंडक बनी रही। वहीं, बारिश के कारण रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई।

हरिद्वार में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा था। तापमान ने गिरावट और सुबह के समय बारिश पड़ने की वजह से दिन में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। पिछले दो दिनों से धर्मनगरी में गर्मी लोगों के पसीने निकाल रही थी।

कभी उमस और कभी गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल किया हुआ था। लेकिन रविवार को तापमान में गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से आराम मिला। शाम और रात के समय भी गर्मी कम रही। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को हरिद्वार में 19 एमएम, रोशनाबाद में 15 एमएम, रुड़की में 20 एमएम, भगवानपुर में 18 एमएम और लक्सर में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।