बीजेपी की भाषा बोल रहे पंजाब सीएम भगवंत मान, उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रखा मौन उपवास
- उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने पंजाब सरकार के किसान विरोधी रवैये को विरोध किया तो मान बिलबिला उठे हैं।

उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कड़ा प्रहार किया है। सोशल मीडिया में जारी अपने एक बयान में हरीश ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर मान बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने पंजाब सरकार के किसान विरोधी रवैये को विरोध किया तो मान बिलबिला उठे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर आज भी गठबंधन का हिस्सा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में मौन उपवास
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाए जाने के मुद्दे पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक घंटे मौन व्रत रख समर्थन दिया। कहा कि सरकार आंगनबाड़ी को कई काम देती है, लेकिन मानदेय पर मौन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।