भजन- कीर्तन कर मनाया मंदिर का वार्षिकोत्सव
श्री मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान किए गए। पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ये...

श्री मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर मंदिर में भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए। देहरादून रोड स्थित श्री मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में पंडित रमेश डंडरियाल ने सुंदरकांड का पाठ किया। इसके बाद महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। महोत्सव में पहुंचे पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हिंदू धार्मिक कार्यक्रम आस्था के प्रतीक होते हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से मंदिर में पूजा, त्योहार और धार्मिक अनुष्ठान लोगों की आशा, विश्वास को जागृत और धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं। कार्यक्रम से जुड़े बेलीराम गोयल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकजुटता को बढ़ावा मिलता है। वार्षिक महोत्सव में पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, बेलीराम गोयल,कविता अग्रवाल, अनीता गुप्ता, मंजू गोयल, आशा गोयल, गगन् नारंग, महेश गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, चंद्रकला ध्यानी, मुकेश अग्रवाल, कृष्णा तड़ियाल शकुंतला अग्रवाल, सुमन जोशी, राकेश गुप्ता, रविंदर अरोड़ा, संगीता अग्रवाल, राकेश गुप्ता चुन्नू, जगदीश गोयल, विनय जिंदल, ममता गोयल, मनीष धीमान, अभिषेक अग्रवाल, हेमा ड़डरियाल, आशा गोयल, राजेश सिंगारी, श्वेता अग्रवाल, वीरेंद्र जिंदल, पवन सोनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।