कमिश्नर ने उठाई कुर्सी, महिला यात्रियों से बोले-आप नीचे मत बैठिए
चारधाम यात्रा के लिए सोमवार को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और आईजी राजीव स्वरूप ने ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए...
चारधाम यात्रा में सोमवार को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी राजीव स्वरूप के साथ चारधाम ट्रांजिट केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने पंजीकरण को लेकर अधिकारियों से तीर्थयात्रियों की आमद की जानकारी ली। केंद्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। रजिस्ट्रेशन की लाइन में कुछ तीर्थयात्रियों को कमिश्नर ने फर्श पर बैठा देखा, तो उन्होंने खुद ही प्लास्टिक की कुर्सी उठाई और महिला तीर्थयात्रियों से कहा कि आप नीचे नहीं, बल्कि कुर्सी पर बैठिए। आईजी राजीव स्वरूप ने भी उनका हाथ बटाया। इसके बाद पुलिस व अन्य विभागीय कर्मचारी हरकत में आए। कतारों में फर्श पर बैठे बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को उठाते हुए उन्होंने कुर्सियों पर बैठाया। पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर ने केंद्र में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्हें व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंजीकरण काउंटर का जायजा लेते हुए उन्होंने निजी एजेंसी के कर्मचारियों को तेजी के साथ तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा। कमिश्नर ने बताया कि यात्रा की सभी व्यवस्थाओं से वह फिलहाल संतुष्ट हैं। अधिकारियों को व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। कोताही मिलने पर उन्हें कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। मौके पर डीएम सविन बंसल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, अपर आयुक्त उत्तम चौहान, सीडीओ अभिनव शाह, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक वाईके गंगवार, यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी प्रजापति नौटियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।