Army Intelligence and Police Capture Suspected Bangladeshi National in Kaliyar कलियर से एक बांग्लादेशी पकड़ा, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsArmy Intelligence and Police Capture Suspected Bangladeshi National in Kaliyar

कलियर से एक बांग्लादेशी पकड़ा

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। आर्मी इंटेलीजेंस रुड़की के सहयोग से एलआईयू यूनिट एवं कलियर थाने की पुलिस ने कलियर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी को पकड़ा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 29 Oct 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on
कलियर से एक बांग्लादेशी पकड़ा

आर्मी इंटेलीजेंस रुड़की के सहयोग से एलआईयू यूनिट एवं कलियर थाने की पुलिस ने कलियर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी को पकड़ा है। पुलिस ने विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया। कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार को आर्मी इंटेलीजेंस रुड़की और मुखबिर से सूचना मिली कि दरगाह तालाब के पास एक व्यक्ति घूम रहा है। जो संदिग्ध है और हाव भाव से बांग्लादेशी लग रहा हैं। सूचना के तुरंत बाद एसआई मनोज रावत और एलआईयू उप निरीक्षक प्रदीप भण्डारी, हेड कांस्टेबल हनीफ दरगाह तालाब के पास पहुंचे। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति तेज चलने लगा। पुलिस ने मौके से ही व्यक्ति को तत्काल पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दुगु शेख निवासी पोलेहाट निकट बेनापुर थाना जसर जिला जासोर बांग्लादेश बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।