महिला की मौत के मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज
कस्बे में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला का नाम शिमला था, जो घर के पास कूड़ा डालने गई थी। तेज गति से आ रही बाइक...

कस्बे में सड़क दुर्घटना में हुई एक महिला की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम हरचंदपुर माजरा निवासी बिरम सिंह ने बताया कि पिछले साल उसकी बहन शिमला अपने ससुराल से अपने घर आई थी। 20 अगस्त को उसकी बहन घर से कुछ कूड़ा लेकर सड़क के पास डालने गई थी। उसी समय घर के सामने तेज गति से आ रहा बाइक सवार करण सिंह, निवासी ग्राम धर्मपुर ने बहन को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगते ही बहन सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया। जौलीग्रांट जाते समय रास्ते में ही उसकी बहन की मौत हो गई। घटना के बाद उन्होंने बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते उन्हें कोर्ट जाना पड़ा। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।