Love Affairs Lead to Elopement Two Young Women Missing in Khanpur खानपुर से दो युवतियां अपने प्रेमियों संग फरार, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsLove Affairs Lead to Elopement Two Young Women Missing in Khanpur

खानपुर से दो युवतियां अपने प्रेमियों संग फरार

लक्सर, संवाददाता। खानपुर थाने के चंदपुरी कलां गांव निवासी युवक का पड़ोस की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों को इस बा

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 16 March 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
खानपुर से दो युवतियां अपने प्रेमियों संग फरार

खानपुर थाने के चंदपुरी कलां गांव निवासी युवक का पड़ोस की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों को इस बाबत पता चला, तो उन्होंने युवती पर पाबंदियां लगा दी। शनिवार को युवती गांव में एक महिला द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। घंटों बाद भी वह नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास पूछताछ की। पता चला कि युवती को गांव का युवक सचिन पुत्र श्यामलाल अपने साथ लेकर फरार हो गया है। इसके बाद युवती के पिता ने खानपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे तलाश कर रही है। उधर, होली के दिन खानपुर गांव में गांव की अपनी सहेली के पास जाने की बात कहकर गई एक और युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसकी मां ने भी आरोपी राजाराम पुत्र सीताराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दोनों मुकदमों की विवेचना कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।