बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई कराई जाएगी: मेयर
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। मेयर अनिता अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के आधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सफाई, पथ प्रकाश, सड़क

मेयर अनिता अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के आधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सफाई, पथ प्रकाश, सड़कों का निर्माण आदि की व्यवस्था को वह स्वयं देख रही हैं। कहा कि बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई करायी जा रही है। जिससे जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। मेयर ने यह बातें रुड़की स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन की 59वीं वार्षिक आम सभा में कही। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार रात रुड़की हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में हुआ। इस सभा में निवर्तमान कार्यकारिणी पदाधिकारियों को आगामी वर्ष के लिए फिर से जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में मेयर अनिता अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
सभा में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की स्माल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन से काफी पुराना संबंध है। रुड़की उद्योग ने देश के विकास के साथ इंजीनियरिंग उपकरण और रक्षा उपकरणों का निर्माण किया है। ब्रिटिश काल से रुड़की में इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट बनाये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।