लादपुर का युवक 9.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
लक्सर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात कस्बे में संदिग्ध घूम रहे लादपुर के युवक को रोक लिया। पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 9

कोतवाली पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात कस्बे में संदिग्ध घूम रहे लादपुर के युवक को रोक लिया। पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 9.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। लक्सर कोतवाली के दरोगा विपिन कुमार, सिपाही मनोज शर्मा व ध्वजवीर नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान लक्सरी मौहल्ले के पास स्थित नरोजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी लादपुर कलां बताया। लेकिन वह रात के समय कस्बे में मौजूद होने की वजह नहीं बता पाएया। शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से स्मैक मिली। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।