आठ मनचलों को सबक सिखाया
एसएसपी के निर्देश पर कलियर पुलिस ने दीपावली के त्योहार पर दरगाह में जायरीनों की भीड़ को देखते हुए दरगाह परिसर व आसपास के क्षेत्र में घूमने वाले मनचलो

एसएसपी के निर्देश पर कलियर पुलिस ने दीपावली के त्योहार पर दरगाह में जायरीनों की भीड़ को देखते हुए दरगाह परिसर व आसपास के क्षेत्र में घूमने वाले मनचलों के खिलाफ अभियान चलाकर 8 मनचलों को हिरासत में लेकर चालान किया। कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर दीपावली के त्योहार पर कलियर में जायरीनो की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने दरगाह परिसर व आसपास में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दरगाह परिसर व आसपास में बिना किसी कारण के घूमने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ युवकों को पकड़ा है जिन्हें पुलिस ने थाने लाकर उनके खिलाफ सत्यापन की कार्रवाई की गई और इनके गलत आचरण करने पर पुलिस अधिनियम में दो हजार रुपये संयोजन शुल्क के रूप वसूल किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।