मंत्री सौरभ बहुगुणा 10 को रुद्रप्रयाग में
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री 10 मार्च को रुद्रप्रयाग आएंगे। इस दौरान

प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री 10 मार्च को रुद्रप्रयाग आएंगे। इस दौरान वे आगामी केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में अपराह्न 3 बजे से आयोजित की जाएगी। इसमें यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। बैठक यात्रा को बेहतर एवं सुचारु संचालन को लेकर अनेक पहलुओं पर विचार किया जाएगा। केदारनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार एवं प्रशासन यात्रा से जुड़े आवास, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।