Community Protests Against Drug Abuse in Shaktifarm Demands Action Against Traffickers नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग को पुलिस चौकी घेरी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCommunity Protests Against Drug Abuse in Shaktifarm Demands Action Against Traffickers

नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग को पुलिस चौकी घेरी

शक्तिफार्म के नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने नशे के खिलाफ जुलूस निकालकर जागरूकता फैलाई और पुलिस चौकी का घेराव किया। उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और सीएम को ज्ञापन भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 6 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग को पुलिस चौकी घेरी

शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म नगर व ग्रामीण अंचल के लोगों ने गुरुवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए लोगों से नशे के खिलाफ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को जागरूक किया। बाद में लोगों ने नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया। साथ ही चौकी इंचार्ज के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने नगर में जागरूकता रैली निकालते हुए आरोप लगाया कि सरकार राज्य को नशा मुक्त करने के लिए आदेश दे रही है, लेकिन क्षेत्र में खुलेआम होटलों और रेस्टोरेंटों में शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है। युवा नशे की लत में बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा है कि शक्तिफार्म क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, मछली बाजार, पकौड़ी की दुकान, वीरान सड़कें और नदी के किनारे खुलेआम शराब बेची जाती है। गांव पिपलिया में जंगल से सटे इलाकों और सिडकुल क्षेत्र में भी तेजी से नशे का कारोबार चल रहा है। परिवार बर्बाद हो रहे हैं। नशे के बढ़ते कारोबार के चलते कई लोगों को आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक और पारिवारिक नुकसान हो रहा है। कइयों के घर तबाह हो जा रहे हैं। इससे क्षेत्र में चोरी, डकैती और हत्या की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान केपी मंडल, सरिता विश्वास, सपना मंडल, अनिमा मिस्त्री, अंजलि, सविता, सुनम, राधा, रितु, हरिदासी, पुष्पा, साधना, रेखा, सुमंत कुमार विश्वास मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।