हाईस्कूल में एसकेएमए कॉलेज के दुर्गेश की 13वीं रैंक
किच्छा के एसकेएमए इंटर कालेज के छात्र दुर्गेश कुमार ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 13वीं रैंक हासिल की है। दुर्गेश ने 12 से 14 घंटे पढ़ाई की और साइकिल से स्कूल जाते थे।...

किच्छा, संवाददाता। हाईस्कूल की परीक्षा में एसकेएमए इंटर कालेज के दुर्गेश कुमार ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 13वीं रैंक हासिल की है। दुर्गेश भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं। दुर्गेश गैस एजेंसी के निकट वार्ड 8 में रहते हैं। दुर्गेश के पिता राजकुमार सितारगंज में गैस एजेंसी में काम करते हैं और माता पूनम गृहिणी हैं। दुर्गेश ने हाईस्कूल में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई की। दुर्गेश का घर स्कूल से लगभग दो किमी दूर है। दुर्गेश साइकिल से स्कूल आते-जाते थे। दुर्गेश का एक भाई और एक बहन है। दुर्गेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। एसकेएमए इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुकेश अग्रवाल समेत सभी गुरुजनों ने दुर्गेश को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।