दर्पण विसर्जन के साथ बसंती पूजा संपन्न
दिनेशपुर में महिला समिति द्वारा आयोजित बसंती पूजा का समापन दशमी पूजा और दर्पण विसर्जन के साथ हुआ। मुख्य पुरोहित बनमाली चक्रवर्ती ने पूजा संपन्न कराई। महिलाओं ने मां के चरणों में तेल सिंदूर अर्पित कर...

दिनेशपुर, संवाददाता। दशमी पूजा और दर्पण विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्र के अवसर पर महिला समिति की ओर से आयोजित बसंती पूजा का समापन हो गया। सोमवार सुबह मुख्य पुरोहित बनमाली चक्रवर्ती ने दशमी पूजा संपन्न कराई। इसके बाद मंदिर परिक्रमा के साथ दर्पण विसर्जन कार्यक्रम हुआ। पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने मां के चरणों में तेल सिंदूर अर्पित कर उन्हें विदाई दी। एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सामूहिक रूप से सिंदूर की होली खेली। बसंती माई के जयकारे के साथ महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान सीमा सरकार, ममता हालदार, शिखा ढाली, सरस्वती विश्वास, प्रभा राय, पूनम मंडल, बसंती चक्रवर्ती, उषा सरकार, कल्पना मंडल सुनीता मिस्त्री मीना मंडल, सरस्वती मॉडल राधा विश्वास चंपा बैरागी रीता गाईन, सविता बैरागी,शिउली मंडल, ज्योति ढाली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।