रुद्रपुर में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन आपातकालीन मॉकड्रिल आज
रुद्रपुर, संवाददाता। जिला आपदा प्रबंधन सभागार में प्रभारी अधिकारी गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि 18 मार्च

रुद्रपुर, संवाददाता। जिला आपदा प्रबंधन सभागार में प्रभारी अधिकारी गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि 18 मार्च को नैनीताल रोड स्थित मेट्रोपॉलिस मॉल के पास कृषि उत्पादन मंडी समिति ग्राउंड में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की ऑफ-साइट आपातकालीन मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। गेल (इंडिया) लिमिटेड, नोएडा के कार्यकारी निदेशक आरके सिंह ने बताया कि काशीपुर अनुरक्षण बेस के अधीन में मॉकडि़ल की जा रही है। इसका उद्देश्य प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का मूल्यांकन करना है।यहां सीओ आरडी मठपाल, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, सीएफओ संजीव कुमार, असिस्टेंड कमान्डेंट एनडीआरएफ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, चीफ जनरल मैनेजर गेल आलोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, चीफ मैनेजर गौरव अग्रवाल, कोआडिनेटर दक्ष चण्डोक, चीफ मैनेजर एचआर नोएडा अप्पा राव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।