Grand Ram Barat Procession Celebrated with Music and Joy in the City दिनेशपुर में निकाली राम बारात, झांकियों ने मोहा मन, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGrand Ram Barat Procession Celebrated with Music and Joy in the City

दिनेशपुर में निकाली राम बारात, झांकियों ने मोहा मन

नगर में भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई। इसमें दर्जन भर से अधिक झांकियां और डोले शामिल थे। रामलीला मैदान से शुरू हुई इस बारात में भगवान श्रीराम का भव्य रथ प्रमुख रहा। नगर के व्यापारी भोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 4 Oct 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on
दिनेशपुर में निकाली राम बारात, झांकियों ने मोहा मन

नगर में भगवान श्री राम की बारात बैंड-बाजों के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। इस बार राम बारात में दर्जन भर से अधिक झांकियां और डोले शामिल हुए। बारात को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देर रात लोग सड़कों पर जमे रहे। राम बारात आईटीआई मैदान स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई। राम बारात में सबसे भव्य भगवान श्रीराम का रथ रहा। इस पर पुरुषोत्तम श्रीराम, सीता, लक्ष्मण जी विराजमान रहे। नगर के व्यापारी भोला शर्मा के आवास पर राम बरात का स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर नगर पंचाय निवर्तमान अध्यक्ष सीमा सरकार, रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश मिगलानी, के के गाबा, भोला शर्मा, दीपक मक्कड़, राजेश नारंग, गोपाल चक्रवर्ती,अशोक कालड़ा, मांगे राम शर्मा, प्रमोद अरोरा, चेतन सुखीजा, राजीव कालड़ा,सोनू गाबा,दिलीप रावत, अमित सक्सेना व सुधाकर दूबे समेत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।