वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव हुआ शुरू
काशीपुर में मेयर दीपक बाली ने गर्मियों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव शुरू किया है। यह प्रक्रिया वार्ड नंबर 1 से शुरू हुई है, जिससे संक्रामक रोगों...

काशीपुर। गर्मी का सीजन शुरू होते ही मच्छरों के बढते प्रकोप को देखते हुए मेयर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराना शुरू करा दिया है। शुक्रवार को इसकी शुरुआत वार्ड नंबर 1 में ग्राम रम्पुरा से कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बदलते मौसम एवं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से नगर निगम क्षेत्र की जनता संक्रामक रोगों की चपेट में आ रही हैl लोग वार्डो में कीटनाशक दवा के छिड़काव की मांग कर रही थी । महापौर बाली ने जनता से भी अनुरोध किया है कि वह अपने आस पास की सफाई में सहयोग दें और अपने आस पास खाली पड़े प्लाटों तथा गड्डों मे पानी न भरने दें l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।