6.56 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
सितारगंज में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों से 6.56 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों युवक भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एक युवक ने 3.33 ग्राम और दूसरे ने 3.23 ग्राम स्मैक...

सितारगंज। पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को 6.56 ग्राम स्मैक बरामद की है। मंगलवार की रात्रि में शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में एएसआई सुरेंद्र सिंह, भवान सिंह, हरीश कबडवाल के साथ गश्त के दौरान जेल कैम्प चौराहे से सूखी नदी पुल की ओर दो संदिग्ध युवकों को रोका। दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा। एक युवक राजू राय पुत्र दीपांकर राय निवासी वार्ड पांच शक्तिफार्म के पास से 3.33 ग्राम व इन्द्रजीत बढ़ई पुत्र सुशील बढ़ई निवासी राजनगर रतनफार्म नं.3 शक्तिफार्म के पास से 3.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों युवकों ने बताया कि पिपलिया में महिला से खरीदकर लाये हैं। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।