दुकान के सामने टेंपो खड़ा करने का विरोध करने पर मारपीट
किच्छा में दुकान के सामने टेंपो खड़ा करने का विरोध करने पर टेंपो चालक समीर और उसके परिवार ने दुकान स्वामी जितेन्द्र सिंह और उसके कर्मचारी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।...

किच्छा, संवाददाता दुकान के सामने टेंपो खड़ा करने का विरोध करने पर टेंपो चालक व उसके परिजनों ने दुकान स्वामी व उसके कर्मचारी के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरऊ चौराहा स्थित जेएस इलेक्ट्रीकल के स्वामी जितेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व समीर निवासी मोहल्ला चार बीघा सिरौलीकलां ने अपना टेंपो उसकी दुकान के सामने खड़ा कर दिया। उसके कर्मचारी रोहित के विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि बीते रविवार शाम करीब चार बजे आरोपी समीर अपनी मां मेराज व पत्नी चांदनी समेत अन्य 8-10 आदमी औरतों के साथ लाठी-डंडे लेकर जितेन्द्र की दुकान पर आ गया।
आरोपियों ने रोहित व जितेन्द्र के साथ मारपीट की। आस पड़ोसियों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। इस घटना के सबंध में टेंपो चालक अजीम कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी वार्ड 18 सिरौलीकलां ने समीर को समझाने प्रयास किया तब समीर व उसकी मां मेराज ने अजीम कुरैशी के साथ भी मारपीट की। जितेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।