Srinagar Municipal Corporation Approves 82 5 Crore Budget for Development Projects श्रीनगर के विकास के लिए 82.50 करोड़ का बजट पास, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsSrinagar Municipal Corporation Approves 82 5 Crore Budget for Development Projects

श्रीनगर के विकास के लिए 82.50 करोड़ का बजट पास

नगर निगम श्रीनगर की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 82 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। इस बजट से नगर क्षेत्र के विकास कार्य होंगे। बैठक में पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 15 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर के विकास के लिए 82.50 करोड़ का बजट पास

नगर निगम श्रीनगर में गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 82 करोड़ 50 लाख रुपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। बजट पारित होने से नगर क्षेत्र के विकास कार्य होंगे। बैठक के दौरान पार्षदों और निगम अधिकारियों के बीच ठेकेदारी पंजीकरण में ईपीएफ और ईएसआईसी की अनिवार्यता समाप्त करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जो पहले बैठक स्थगित होने का कारण बना था। बैठक में पार्षद प्रदीप राणा ने अव्यवस्थित बिजली खंभों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की, जबकि पार्षद संदीप रावत ने डी क्लास ठेकेदारों की हैसियत राशि में कटौती का प्रस्ताव रखा।

पार्षद देवेंद्र मणि मिश्रा ने अपने वार्ड में अभी तक कोई विकास कार्य न होने पर चिंता जताई। पार्षद अक्षितेश नैथानी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य का भुगतान तभी किया जाए जब संबंधित पार्षद कार्य की गुणवत्ता की पुष्टि कर अनापत्ति पत्र दे। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सभी पार्षदों और महापौर को 16 मई को पौड़ी में आयोजित होने वाली 16वें वित्त आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। बैठक में पार्षदों ने नगर के प्रत्येक वार्ड में स्ट्रीट लाइट और स्टील कूड़ेदान लगाए जाने, पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू किये जाने की बात कही। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, नगर निगम अधिकारीगण, कर्मचारी और सभी पार्षद उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।