60-year-old woman used to make pressure every day to have sex one day Gold necklace was given in gift 60 साल की महिला रोज-रोज बनाती थी सेक्स करने के लिए दवाब, एक दिन युवक ने..., Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़60-year-old woman used to make pressure every day to have sex one day Gold necklace was given in gift

60 साल की महिला रोज-रोज बनाती थी सेक्स करने के लिए दवाब, एक दिन युवक ने...

उत्तराखंड में रिटायर महिला प्रोफेस पुतल घोष की हत्या का खुलासा हो गया है।प्रोफेसर अपने पड़ोसी पर रोज-रोज शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। इसी से परेशान होकर युवक नेे हाथ, पांव और मुंह...

Amit Gupta हिन्दुस्तान टीम , देहरादून Sat, 12 Sep 2020 02:27 PM
share Share
Follow Us on
60 साल की महिला रोज-रोज बनाती थी सेक्स करने के लिए दवाब, एक दिन युवक ने...

उत्तराखंड में रिटायर महिला प्रोफेस पुतल घोष की हत्या का खुलासा हो गया है।प्रोफेसर अपने पड़ोसी पर रोज-रोज शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। इसी से परेशान होकर युवक नेे हाथ, पांव और मुंह बांधकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने जौलीग्रांट चौक से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गिफ्ट में दिया 12 तोला सोना भी बरामद किया गया है। 

हत्या का खुलासा कर एसपी ग्रामीण  प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मृतका पुतल घोष और पडोसी तनुज के बीच करीब आठ माह से  प्रेम प्रसंग कर चल रहा था। यहीं नही सुनार गांव में फुटवियर की दुकान चलाने वालो यह व्यक्ति महिला द्वारा बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने से तंग आ गया था। लिहाजा उसने मंगलवार की रात घर में  घुसकर महिला के हाथ, पांव और मुंह दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यह बात उसने पुलिस पूछताछ में कबूली है। पुलिस ने बताया कि  आरोपी के पास से 12 किलो सोना भी बरामद किया गया। जबकि मृतका के घर  से मिला 11 से 12 किलो सोना सील कर दिया गया है। बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। 

यह है पूरा मामला : 
सुनार गांव में  66 साल की पुतल घोष पुत्री स्व. अमल कुमार घोष मूल निवासी  24 कान्वेंट, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल का बुधवार सुबह शव घर में मृत पड़ा था।  सिर व हाथ पर चोट के निशान पड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।