sonika become dehradun dm dilip singh kunwar new ssp dehradun देहरादून: DM और SSP बदले, सोनिका बनीं देहरादून की जिलाधिकारी-दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़sonika become dehradun dm dilip singh kunwar new ssp dehradun

देहरादून: DM और SSP बदले, सोनिका बनीं देहरादून की जिलाधिकारी-दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दिलीप सिंह कुंवर को एसएसपी देहरादून बनाया गया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Sat, 16 July 2022 12:53 PM
share Share
Follow Us on
देहरादून: DM और SSP बदले, सोनिका बनीं देहरादून की जिलाधिकारी-दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है। देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को हटाते हुए, सोनिका को डीएम देहरादून बनाया गया है। सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था।

आर राजेश कुमार को फिलहाल वाह्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही डीएम देहरादून बने थे। पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज भी था। इसी तरह एसएसपी जन्मेजय खंडूडी को डीआईजी पीएसी के पद पर भेजा गया है।

उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। जबकि इससे पहले वो यूएसनगर में एसएसपी थे, चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।